टिहरी बांध की झील में बनी फ्लोटिंग हट्स, बार्ज बोट, फ्लोटिंग मरीना और टिहरी लेक रिजोर्ट संचालित करने को आखिरकार सरकार को पीपीपी मोड पर पार्टनर मिल गया है। पर्यटन विभाग ने ले रोइ ग्रुप को 20 साल की लीज पर कोटी कालोनी में करीब 50 करोड़ की लागत से बनी इन संपत्तियों को संचालन के लिए दे दिया है।
टिहरी बांध को संवारने के लिए वर्ष 2012-13 में पूर्व सरकार ने केंद्र सरकार के मेगा-मेगा प्रोजेक्ट के तहत कोटीकालोनी में झील का दीदार करने को आने वाले पर्यटकों के लिए झील में फ्लोटिंग मरीना (चलता-फिरता रेस्टोरेंट), पर्यटकों को ठहरने को 20 फ्लोटिंग हट्स, बांध प्रभावितों को आरपार जाने को बार्ज बोट और थ्री स्टार टिहरी लेक रिजॉर्ट का निर्माण करवाया था, लेकिन सरकार को पीपीपी मोड में संचालन को पार्टनर नहीं मिले थे।
वर्ष 2017 में सरकार ने वैकल्पिक तौर पर फ्लोटिंग हट्स, रिजॉर्ट को गढ़वाल मंडल विकास निगम दिया था। बावजूद बार्ज, फ्लोटिंग बिना संचालन के झील किनारे खड़ा था। अब सरकार ने पर्यटन विभाग ने ले रोइ ग्रुप को पीपीपी मोड पर 20 साल की लीज पर दे दिया है। ले रोइ ग्रुप प्रत्येक वर्ष सरकार को सवा करोड़ देगा। साथ ही प्रत्येक वर्ष इस धनराशि में पांच फीसदी की वृद्धि भी की जाएगी। शासनस्तर पर इनके संचालन का अनुबंध हो चुका है। ग्रुप ने एक बार का इन संपत्तियों का निरीक्षण कर हैंडओवर की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
शासन ने ईको हट्स, एकेडमी को छोड़कर अन्य संपत्तियों को ले रोइ ग्रुप को 20 साल की लीज पर दे दिया है। अब रोइ ग्रुप की इनका संचालन करेगा।
-सोबत सिंह राणा, जिला साहसिक खेल अधिकारी।